Creta Car को पछाड़ देगी Maruti की सस्ती SUV, लुक लक्ज़री और 26kmpl का माइलेज, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

5/5 (2 votes)

Advertisement

Creata car बहुत ही पॉपुलर थी, लेकिन अब मार्केट में मारुति की बहुत ही सस्ती कार आ गई है, जो बहुत ज्यादा लुक है और 26 किलोमीटर का माइलेज के साथ आ रहे हैं, तो इसलिए आपको यह खरीद लेना चाहिए. अगर आप खरीदना चाहते हैं या खरीदना नहीं चाहते हैं, तो न्यूज़ जरूर पढ़े आपको बहुत ही मजा आएगा. इतने कम दामों में एक बेहतरीन लग्जरी कार मिल रही है.

Maruti ने Maruti Brezza CNG SUV लॉन्च करी है जो बहुत ही ज्यादा famous हो रही है, डिमांड में बहुत लोगों के है क्योंकि इसमें फीचर्स बहुत ज्यादा दी गई है और कम दामों में एक अच्छा लुक दे रही है, जो बहुत सारी गाड़ियां इसके पीछे हो गए हैं. अगर आप कार चलाने के ज्यादा शौकीन है, तो आपको यह कार खरीद लेना चाहिए. क्योंकि यह CNG के साथ में आ रही और 10,00000 के अंदर car को खरीद सकेंगे, वैसे तो यह 9,00000 से स्टार्टिंग हो जाती है, अगर आप इसका बीच का मॉडल लेते हैं तो 10,00000 में आपको मिल जाएगा.

क्या आपको SUV का मतलब पता है, यदि आपको पता नहीं है, तो मैं आपको बता देता हूं, जो कार ऊंची होती है मतलब की THAR CAR के जैसे होती है, उन्हें SUV भी कहा जाता है और जो CAR नीचे होती है उन्हें SUV भी नहीं कहा जाता है, MARUTI ने SUV CNG को लॉन्च किया है, जो आपको सनरूफ के साथ में मिल रही है.

Maruti Brezza S-CNG SUV

ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें सनरूप बहुत ज्यादा पसंद है, जैसे कि मुझे भी सनरूफ बहुत ज्यादा पसंद है, इसलिए मैं कार दोबारा कभी खरीद लूंगा, तो सनरूफ के ही साथ खरीद लूंगा. अगर आप खरीदना चाहते हैं, तो creata car को छोड़कर आप मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी भी खरीद सकते हैं. जो आपको 10 लाख से ऊपर दामों में मिल सकती है, क्योंकि इसमें सनरूफ है, इसलिए महंगा पड़ सकता है.

Maruti Brezza S-CNG SUV Specifications

Maruti brezza s-cng suv में इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन Engine (upto)1462 cc दीया है, जो 26 किलोमीटर माइलेज के साथ में यह engine बैकअप निकाल रहा है, साथी ही इसमें BHP 86.63 दिया है. मारुति ब्रेजा सीएनजी कार में आपको 5 color मिल जाएंगे. मारुति brezza lxi, vxi, zxi इन तीनों मॉडल की प्राइस अलग-अलग दी है, आप अपनी बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. 

मारुति ब्रेजा इसकी फ्यूचर बहुत ही बेहतरीन दी है, आपको जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि सीएनजी कार लोग इसलिए खरीदते हैं क्योंकि एवरेज के लिए बहुत बढ़िया मानी जाती है. मारुति ब्रेजा में बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स ऐड किए गए हैं. जैसे कि मल्टी फंक्शन इसका मतलब है, वह सारे मल्टीफंक्शन ऐड किए गए, कार Steering ऑटोमेटिक लाइटवेट दिया है, इसका पॉवर एडजेस्टमेंट दिया है, मतलब अपने मोबाइल का चार्जर लगा सकते हैं और जो सेट left and right होते हैं, उनको ऑटोमेटिक सेटअप कर सकते हैं. एलईडी टचस्क्रीन मिल जाएगी आपको और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिल जाएगा.

इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया है, साथ में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इसका मतलब है, कि अगर आपकी कार चढ़ाई पर हो और आप gare डाल देते हैं, तो clis छोड़ते हैं, तो 10 सेकंड के लिए पीछे नहीं जाएगी. आप आराम से clis छोड़ सकते हैं, यह ऑप्शन सबसे बेस्ट दिया है. इसी तरह बहुत सारे ऑप्शन भी है.

Maruti Brezza Vxi CNG Price की बात की जाए तो आपको ₹1060000 की एक्स शोरूम मिल जाती है. यह प्राइस अलग अलग हो सकते हैं. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो अपनी सिटी में मारुति की एजेंसी में जाएं और अपना पसंदीदा मॉडल चुनें और वहां से तुरंत आर्डर करें. आपको कार मिल जाएगी, बहुत ही जल्दी बुकिंग के साथ में सीएनजी कार है. इसलिए आपको बुकिंग करना पड़ सकती है.

आपको अगर इस लेख में कोई शिकायत हो तो हमें कमेंट करके नीचे बता सकते हैं. हम उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे.!

Recommended for You

Comments